SDPO Office Sangrah - Sangrah

5/5 based on 2 reviews

Contact SDPO Office Sangrah

Address :

Sangrah, Himachal Pradesh 173023, India

Postal code : 173023
Categories :

Sangrah, Himachal Pradesh 173023, India
p
psinghan on Google

J
Jai Prakash on Google

संगड़ाह। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में 12-10-2017 को एसडीपीओ कार्यालय का शुभारंभ सीपीएस लोक निर्माण एवं स्थानीय विधायक विनय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विनय कुमार ने कहा कि संगड़ाह में जुडिशियल कोर्ट को भी प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है तथा प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा उक्त मामले में आगामी कार्यवाही की जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री द्वारा 23 सितंबर 2015 व गत 6 सितंबर को संगड़ाह में की गई घोषणाओं के मुताबिक यहां एसडीपीओ कार्यालय व बीईईओ कार्यालय खोले जा चुके हैं, जबकि 33केवी विद्युत सब स्टेशन संगड़ाह के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि, 2012 के चुनाव में रेणुकाजी विधानसभा व उपमंडल संगड़ाह की जनता से किए गए सभी चुनावी वादे पूरे किए जा चुके हैं तथा संगड़ाह में खोले गए संस्थानों के अलावा ददाहू में तहसील कार्यालय व राजकीय महाविद्यालय, नौहराधार में तहसील कार्यालय तथा हरिपुरधार में उपतहसील कार्यालय आदि संस्थान खोल कर वर्तमान प्रदेश सरकार ने क्षेत्रवासियों से किए गए सभी वादे पूरे कर दिए हैं। विनय कुमार ने कहा की, संगड़ाह में उपमंडलीय पुलिस अधिकारी कार्यालय खुलने से क्षेत्र में कानून व्यवस्था में सुधार होगा तथा संगड़ाह व रेणुकाजी थाना क्षेत्र की जनता को एसडीपीओ संबंधी कार्य कार्यों के लिए जिला मुख्यालय नाहन के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस अवसर पर मौजूद पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि, डीएसपी नारकोटिक्स शिमला बलबीर जसवाल का बतौर एसडीपीओ संगड़ाह तबादला हो चुका है तथा संगड़ाह व रेणुकाजी थाना क्षेत्र उपमंडलीय पुलिस अधिकारी संगड़ाह के अधिकार क्षेत्र में आएंगे। उन्होंने कहा कि डीएसपी कार्यालय खुलने से क्षेत्र में कानून व्यवस्था व पुलिस कार्यप्रणाली बेहतरीन होगी। गौरतलब है कि, 2012 के विधानसभा चुनाव में संगड़ाह में जुडिशियल कोर्ट, एसडीपीओ कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, नगर पंचायत व विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय आदि उपमण्डल स्तर के संस्थान खोलने के वादे कांग्रेस तथा भाजपा दोनों दलों के प्रत्याशियों ने किए थे तथा मुख्यमंत्री द्वारा भी संगड़ाह प्रवास के दौरान इस बारे घोषणा की गई थी। संगड़ाह में एसडीपीओ कार्यालय खुलने से गुरुवार को क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह नजर आया तथा स्थानीय व्यापार मंडल ने सीपीएस तथा एसपी का अभिनंदन किया। फिलहाल पुलिस थाना परिसर में उक्त कार्यालय शुरू किया गया है तथा मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य पूरा होते ही इसे वहां स्थानांतरित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम संगड़ाह जीवन नेगी, डीएसपी खजाना राम, बीडीओ रमेश शर्मा, थाना प्रभारी विरोचन नेगी, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष तपेंद्र चौहान, अध्यक्ष बीडीसी संगड़ाह सरोज बाला, कांग्रेस नेता बृज राज ठाकुर, हुक्कम शर्मा, विजय पुंडीर, जय गोपाल शर्मा व व्यापार मंडल अध्यक्ष जीवन चौहान सहित क्षेत्र के कईं गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उपमंडलीय पुलिस कार्यालय के उद्घाटन के बाद सीपीएस द्वारा स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के अंतर्गत नए खुले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवाही का भी शुभारंभ किया गया।
Sangrah The SDPO office at Sub Divisional Headquarters Sangrah was inaugurated on 12-10-2017 by CPS Public Works and Local MLA Vinay Kumar. Addressing the public meeting organized on the occasion, Vinay Kumar said that the Judicial Court in Sangrah has also been approved by the State Government and further proceedings are yet to be taken in the said case by the State High Court. He said that as per the announcements made by the Chief Minister on 23 September 2015 and 6 September in Sangrah, SDPO office and BYEO office have been opened here, while the tendering process of 33 KV power sub station Sangrah has been completed. He said that, in the election of 2012, all electoral promises made to the people of Renukaji Assembly and Sub Divisional Sangrah have been fulfilled and apart from the institutions opened in Sangrah, Tehsil Office and Government College at Dadahu, Tehsil Office at Nauhra Dhar and Sub-Tehsil at Haripur By opening institutions etc., the present state government has fulfilled all the promises made to the residents. Vinay Kumar said that with the opening of Sub Divisional Police Officer office in Sangrah, law and order in the area will improve and the people of Sangrah and Renukaji police station area will not have to visit the district headquarters Nahan for SDPO related work. Superintendent of Police Sirmaur Rohit Malpani, who was present on the occasion, said that as DSPO Narcotics Shimla Balbir Jaswal, SDPO Sangdah has been transferred and Sangdah and Renukaji police station area sub-divisional police officers will come under Sangrah's jurisdiction. He said that with the opening of DSP office, law and order and police functioning will be better in the area. It is worth mentioning that in 2012 assembly elections, candidates of both Congress and BJP parties made promises to open sub-divisional level institutions like Judicial Court, SDPO Office, Block Education Officer Office, Nagar Panchayat and Electrical Assistant Engineer Office in Sangrah and by Chief Minister. This was also announced during the Sangha stay. The opening of SDPO office in Sangrah saw a lot of enthusiasm among the residents on Thursday and the local business board greeted the CPS and SP. At present, the said office has been started in the police station premises and it will be shifted there as soon as the construction of mini secretariat is completed. SDM Sangrah Jeevan Negi, DSP Khazana Ram, BDO Ramesh Sharma, Station In-charge Virochan Negi, Congress Mandal President Tapendra Chauhan, President BDC Sangrah Saroj Bala, Congress leader Brij Raj Thakur, Hukkam Sharma, Vijay Pundir, Jai Gopal Sharma and Business during the program. Several dignitaries of the area including Divisional President Jeevan Chauhan and officials of various departments were present. After the inauguration of the Sub Divisional Police Office, the newly opened Primary Health Center Bhavahi was also launched by the CPS under Health Block Sangrah.

Write some of your reviews for the company SDPO Office Sangrah

Your reviews will be very helpful to other customers in finding and evaluating information

Rating *
Your review *

(Minimum 30 characters)

Your name *