Vimal Food Industry - Mathura

5/5 based on 1 reviews

About Vimal Food Industry

Vimal Food Industries

SIR \ MAM,

मैं योगेश शर्मा भगवान कृष्ण की जन्मस्थली शहर मथुरा का निवासी हूं। मैं पिछले 20 वर्षों से कई अलग-अलग तरीके के व्यापार कर रहा हुँ। जिनमें से मेरे द्वारा पहले से ही किये जा रहे कार्य प्रमु्ख रूप से-

1. पंजीकृत कंपनी हर्ष ऑयल कैरियर एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ऑल ओवर इंडिया रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पादों और विटोमिनों की आपूर्ति।

2. मेरे पास स्वय अपनी 12 टायर्स और 14 टार्स की 53 टैंक लारीज हैं जो िक पुरे भारत की रिफाईनरीस से पेट्रोलियम पदार्थ की आपूर्ति का कार्य प्रमुख रूप से करती हैं, ये कार्य मेरे पंजीकृत कंपनी हर्ष ऑयल कैरियर एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है।

3.मेरी तीसरी रजिस्टर्ड कंपनी शर्मा ब्रदर्स एंड एसोसिएट्स द्वारा एक्सप्रेसवेज, नेशनल हाईवेज, रेलवे और सीपीडब्ल्यूडी में सिविल के कार्य किये जाते हैंं।

4.मैं पिछले 15 सालों से क्लास A के अन्तर्गल सभी भारत सरकार के उपक्रमों में ठेकेदारी का काम सुचारू रुप से कर रहा हुँ।

Our Industry Story

मैंने वर्ष 2016 में पूरे दैनिक उपयोग की खाद्य उद्योग स्थापित करने के बारे में विचार किया। जो मेरी बचपन से ही इच्छा थी, जिसके लिए सबसे पहले मुझे प्रोड्क्सन इंजीनियरों की जरूरत थी, कई महीनों के प्रयास के बाद मुझे तीन मल्टीनेशनल कंपनी के तीन इंजीनियर से मुलाकात हुई. जिनके पास अपनी स्वय की आर एंड डी थी, जो की आजकल की सेवायें दे रहै हैं. तब मैने उन तीनों इंजीनियर्स को अपनी कंपनी के लिए हायर कर लिया. इधर मैंने वर्ष दिसम्बर 2017 मेंं जमीन खरीदकर इंडर्ट्री बनाना शुरु कर दिया. उधर मैने अपने प्रोड्क्शन इंजीनियर के आर एंड डी यूनिट सें स्वयं अपने खर्चे पर, अपने कंपनी के ब््रान्ड से पुरे भारत के बाजार में अपने सप्लायर नेटवर्क को सैंपल भेजना सुरु कर दिया, क्योंकि वो इंजीनियर्स भारतीय बाजार के बारे में पहले से ही भली भाती जानते थे. इसी तरह मैं अपने सारे 78 प्रोड्क्टस के सैम्पलस अबतक अपनी कंपनी के तीन ब्रान्ड 1- Mom's Taste (Our Premium Brand), 2- Food Highway(Our Regular Brand), 3- Pushkarm (Street Brand) के नाम से पाँच बार पुरे भारतीय बाजार मे भेज चुका हुँ. जिसमें मेरे अबतक 1.20 Cr रुपये खर्च हो गए, इसीतरह मेरे ब्राण्ड एंव प्रोड्क्ट्स के स्वाद के दम पर पुरे भारतीय बाजार मे मेरा बाजार बनकर तैयार हो गया। और पुरे भारतीय बाजार मे मेंरे कंपनी के अलग-अलग ब्रान्ड्स के अलग-अलग Stockest, Super Stockest, Distributer, Deader & Supplier Network बनकर तेयार हो गया ओर इधर वर्ष दिसम्बर 2019 में मेरी इंडस्ट्री Fully AC Furnished बनकर तैयार हो गई और मेरे इंजीनियर्स नें सारे ब्राण्डस मे 120 अलग-अलग रेसिपिज रिटेन में दे दी और मेरे प्रोडक्शन इंजीनियर्स के साथ मिलकर सारे 120 रेसिपिज का प्रोडकश्न मेंरे इंजीनियर्स के सामने कई बार प्रोडक्शन करके दिया तथा मेंरे इंजीनियर्स को इसी रेसिपिज के बारे बताकर प्रोडक्शन करना सिखा दिया तब मैने तीन वर्ष बाद अपने Consultant Engineers को छोड दिया, इन तीन वर्षो में सैम्पलिग कोस्ट से अलग लगभग 60 लाख रुपये Consultancy Fees दे चुका था.

और मैंने वर्ष 15 जनवरी 2020 को, अपने इंजीनियर्स द्वारा प्रोड्क्सन सुरु कर दिया और पहले से ही बने हुऐ भारतीय बाजार में उतार दिया, मुझे अपने प्रोडक्टस के स्वाद के दम पर मुझे बाजार से वहुत ज्यादा ओर्डर और रिस्पांंस आना शुरु हो गए, हमने दोनों पालियों मंे काम कराकर बाजार में अपने माल मांग की पुरी आपुर्ति की, हमारे प्रोडक्टस के लिए बहुत मांग बढती जा रही थी ।

सब कुछ अच्छा चल रहा था कि तभी लगभग 40 दिन बाद आइ कोविड 19 महामारी की बजह से हुए लाकडाउन में मेरी इंडस्ट्री व मेरे अ्न्य सभी ब्यापार बंद हो गए और लगभग पुरे वर्ष बंंद रहने के कारण मुझ पर हर ओर और हर ब्यापार की तरफ से काफी सारी Bank Liabilities & Other Liabilities मेरे उपर जमा हो गइ।

अब मेरे पास इंडस्ट्री शुरु करने के लिए पर्याप्त फंड नही है, Sir/Mam मैं एक बीजीनेस व्यक्ति होने के नाते मेरी सभी बडे बीजीनेस टाईपुन भारतीय भाईयों से प्रार्थना है कि जितना पासीबल हो सके उसे सोच समझकर मेरे साथ इस इंडस्ट्री से पार्टनशीप करके इस इंडस्ट्री को दोबारा से सुचारु रुप से शुरु करा दें।

अथवा मेरी इंडस्ट्री बिलकुल रिजनेबल दाम पर मुझसे खरीद ले, तो मैं अपने दुसरे बीजीनेस स्टार्ट कर सकुँ तथा मैं आपके साथ इस ब्यापार में पुरी तरह मदद करुँगा जैसे की सारा सप्लाई नेटवर्क, मार्केट, सभी प्रोडक्शन की टीम और 120 रेसेपिज आपको फैक्ट्री के साथ ही दे दुँगा।

अतः मेरी सभी भारत के बडे बिजीनेस टाइपून से प्रार्थना है कि मुझे और मेरे परिवार को एक नई दिशा देने की क्रपा करे। जिससे मै और मेरा परिवार आपका जीवनभर आभारी रहेगा।

Contact Vimal Food Industry

Address :

Village - Kota, NH2, near KD Dental College, Mathura, Uttar Pradesh 281001, India

Phone : 📞 +987
Postal code : 281001
Website : https://www.vimalfoodindustries.com/
Categories :

Village - Kota, NH2, near KD Dental College, Mathura, Uttar Pradesh 281001, India

Write some of your reviews for the company Vimal Food Industry

Your reviews will be very helpful to other customers in finding and evaluating information

Rating *
Your review *

(Minimum 30 characters)

Your name *